हे राम - रामकुमार कृषक

तुम्हारे नाम की हो रही है लूट हे राम ! तुम्हारे नाम को जप रहा है झूठ हे राम !

हे राम

तुम्हारे नाम की हो रही है लूट
हे राम !
तुम्हारे नाम को जप रहा है झूठ
हे राम !
तुम्हारे नाम से भर रहे हैं पेट
हे राम !
तुम्हारे नाम पर ठग रहे हैं सेठ
हे राम !
तुम्हारे नाम पर सजे हुए हैं बाज़ार
हे राम !
तुम्हारे नाम पर जम गया है ब्योपार
हे राम !
तुम्हारे नाम पर डाकू भी सन्त
हे राम !
तुम्हारे नाम की महिमा है अनन्त
हे राम !
-रामकुमार कृषक


hey Ram

tumhare naam ki ho rahi hai loot
hey ram !
tumhare naam ko jap raha hai jhooth
hey ram !
tumhare naam se bhar rahe hai pet
hey ram !
tumhare naam par thag rahe hai seth
hey ram !
tumhare naam par saje hue hai bazar
hey ram !
tumhare naam par jam gaya hai byapar
hey ram !
tumhare naam par daku bhi sant
hey ram !
tumhare nam ki mahima hai anant
hey ram !
Ramkumar Krishak

Post a Comment

कृपया स्पेम न करे |

Previous Post Next Post