राखी की चुनौती
बहिन आज फूली समाती न मन में।तड़ित आज फूली समाती न घन में॥
घटा है न झूली समाती गगन में।
लता आज फूली समाती न बन में॥
कहीं राखियाँ हैं, चमक है कहीं पर,
कहीं बूँद है, पुष्प प्यारे खिले हैं।
ये आई है राखी, सुहाई है पूनो,
बधाई उन्हें जिनको भाई मिले हैं॥
मैं हूँ बहिन किंतु भाई नहीं है।
है राखी सजी पर कलाई नहीं है॥
है भादों, घटा किंतु छाई नहीं है।
नहीं है ख़ुशी, पर रुलाई नहीं है॥
मेरा बंधु माँ की पुकारों को सुनकर-
के तैयार हो जेलख़ाने गया है।
छिनी है जो स्वाधीनता माँ की उसको,
वह जालिम के घर में से लाने गया है॥
मुझे गर्व है किंतु राखी है सूनी,
वह होता, ख़ुशी तो क्या होती न दूनी?
हम मंगल मनावें, वह तपता है धूनी।
है घायल हृदय, दर्द उठता है ख़ूनी॥
है आती मुझे याद चित्तौर गढ़ की,
धधकती है दिल में वह जौहर की ज्वाला।
है माता-बहिन रो के उसको बुझाती,
कहो भाई, तुमको भी है कुछ कसाला?
है, तो बढ़े हाथ, राखी पड़ी है।
रेशम-सी कोमल नहीं यह कड़ी है॥
अजी देखो लोहे की यह हथकड़ी है।
इसी प्रण को लेकर बहिन यह खड़ी है॥
आते हो भाई ? पुन पूछती हूँ-
कि माता के बंधन की है लाज तुमको?
-तो बंदी बनो, देखो बंधन है कैसा,
चुनौती यह राखी की है आज तुमको॥
- सुभद्राकुमारी चौहान