परवेज़ मुजफ्फर साहब के आज़ादी पर कुछ शेर

परवेज़ मुजफ्फर साहब के आज़ादी पर कुछ शेर

आकर वतन से दूर तरक्की की छाव में
परदेश हम ने बाँध लिए अपने पाँव में
रह कर अज़ीम शहरो में परवेज़ आज भी
दिल का कयाम है उसी छोटे से गाँव में



देश है चाँद, उस का नूर है हम
अपनी आज़ादी पे मसरूर है हम
नाम पर उसके दिल धडकता है
यूँ तो हिन्दुस्तान से दूर है हम



मिट्टी भारत की चुमते है हम
इतने खुश है की झूमते है हम
आँखों में नाचता है देश अपना
और यूके में घूमते है हम



भोले भाले है और जियाले है
डेरा ब्रिटानिया में डाले है
नाज़ है हम को इस ताअल्लुक पर
हम भी हिन्दुस्तान वाले है



दूर भारत से है अजीब है हम
यानी खुशहाली से गरीब है हम
खून में अपने रच गया है वतन
दूर रह कर बहुत करीब है हम



जिस डाल में मसकीन है उसे काट रहे है
अफ़सोस कि अपना ही लहु चाट रहे है
कब समझेगे हम लोग की इस देश के दुश्मन
मज़हब की कतरनी से हमें छाट रहे है


Post a Comment

कृपया स्पेम न करे |

Previous Post Next Post