पिता पर बेहतरीन शायरी

पिता पर बेहतरीन शायरी

पिता पर बेहतरीन शायरी

इंसान के जीवन में माता-पिता बहुत बड़ा स्थान रखते है | जहाँ माँ से हमें स्नेह, वात्सल्य मिलता है और पिताजी से जीवन जीने की सीख | पिता का स्थान जीवन में कोई और नहीं ले सकता है | पिता को कई नामो से पुकारा जाता है पापा, अब्बा, पिताजी और भी कई भाषाओ में कई नामो से | पिता के अहसासात को कई शायरों ने अपनी शायरी में पिरोया है | हम पिता पर शायरी / पिताजी पर शायरी / Fathers day Shayari का संकलन आपके लिए लाए है | इन शेरो को पढ़िए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये जो पिता से मोहब्बत करते है |

अज़ीज़-तर मुझे रखता है वो रग-ए-जाँ से
ये बात सच है मिरा बाप कम नहीं माँ से
- ताहिर शहीर



अब और क्या तिरा बीमार बाप देगा तुझे
बस इक दुआ कि ख़ुदा तुझ को कामयाब करे
- कैफ़ी आज़मी



उस घर में पाँच बेटे थे सब थे अलग अलग
इक बाप बन के उन की समस्या खड़ा रहा
- उर्मिलेश



काश भूला हुआ शफ़क़त का सबक़ याद आए
बाप के रूप में स्कूल में उस्ताद आए
- सय्यदा फ़रहत



कुर्ता, धोती, गमछा, टोपी सब जुट पाना मुश्किल था
पर बच्चों की फीस समय से भरते आए बाबूजी
- ओम प्रकाश यती



ख़ुद मर गया था जिन को बचाने में पहले बाप
अब के फ़साद में वही बच्चे नहीं रहे
- नवाज़ देवबंदी



ख़ून अपना बेच कर आया है इक मजबूर बाप
बेटियों के हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए
- अब्बास दाना



घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूँगा
ग़म छुपा कर मिरे माँ बाप कहाँ रखते थे
- साजिद जावेद साजिद



पिता पर बेहतरीन शायरी | घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी सब को बाँध के रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी
घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी
सब को बाँध के रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी
- आलोक श्रीवास्तव



जब भी वालिद की जफ़ा याद आई
अपने दादा की ख़ता याद आई
- मोहम्मद यूसुफ़ पापा



जब से बच्चों को पसंद आई हैं हिन्दी फिल्में
मुझ को अब्बा नहीं कहते वो पिता कहते हैं
- खालिद इरफ़ान



ज़िंदगी बाप की मानिंद सज़ा देती है
रहम-दिल माँ की तरह मौत बचाने आई
- कैफ़ भोपाली



तहज़ीब चुप है इल्म-ओ-अदब आज शर्मसार
देखो पिता के मुँह पे पिसर बोलने लगे
- दिनेश कुमार



तुफाँ में पतवार पिताजी, आंधी में दीवार पिताजी
छाँव में उनकी हमसब पनपे, वृक्ष थे छायादार पिताजी
- महावीर उत्तरांचली



देर से आने पर वो ख़फ़ा था आख़िर मान गया
आज मैं अपने बाप से मिलने क़ब्रिस्तान गया
- अफ़ज़ल ख़ान



नाती-पोते वाले होकर अब भी गाँव में तन्हा हैं
वो परिवार कहाँ है जिस पर मरते आए बाबूजी
- ओम प्रकाश यती



पुराने घर को गिराया तो बाप रोने लगा
ख़ुशी ने दिल सा दुखाया तो बाप रोने लगा
- शहज़ाद क़ैस



फ़ैसले लम्हात के नस्लों पे भारी हो गए
बाप हाकिम था मगर बेटे भिकारी हो गए
- राहत इंदौरी



बच्चे मेरी उँगली थामे धीरे धीरे चलते थे
फिर वो आगे दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया
- ख़ालिद महमूद



बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक
माँ दुआ है जो सदा साया-फ़िगन रहती है
- सरफ़राज़ नवाज़



बाप लर्ज़ां है कि पहुँची नहीं बारात अब तक
और हम-जोलियाँ दुल्हन को सँवारे जाएँ
- अहमद फ़राज़



बेटा कहता था कि कल शैतान रोज़ा रक्खेगा
बाप बोला तेरा अब्बा जान रोज़ा रक्खेगा
- दिलावर फ़िगार



बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं
- इफ़्तिख़ार आरिफ़



भीतर से ख़ालिस जज़्बाती और ऊपर से ठेठ पिता
अलग अनूठा अनबूझा सा इक तेवर थे बाबू जी
- आलोक श्रीवास्तव



माँ अक्सर मेरी खाँसी पर तुम्हारा धोखा खाती है
ये बड़ की मेरी इक आदत तुम्हारी सी बताती है,
तुम्हारी याद आती है
- मनोज अज़हर



माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है
आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है
- अंजुम सलीमी



मिरा क़द जो थोड़ा सा बढ़ता
मिरे बाप का क़द छोटा पड़ता
- ज़ेहरा निगाह



मिरे बच्चों कहाँ तक बाप के काँधों पे बैठोगे
किसी दिन फ़ेल उस गाड़ी का इंजन हो भी सकता है
- हसीब सोज़



मुझ को तजरबों ने ही बाप बन के पाला है
सोचता हूँ क्या लिखूँ वलदियत के ख़ाने में
- आमिर अमीर



मुझ को थकने नहीं देता ये ज़रूरत का पहाड़
मेरे बच्चे मुझे बूढ़ा नहीं होने देते
- मेराज फ़ैज़ाबादी



मुद्दत के बाद ख़्वाब में आया था मेरा बाप
और उस ने मुझ से इतना कहा ख़ुश रहा करो
- अब्बास ताबिश



मेरा भी एक बाप था अच्छा सा एक बाप
वो जिस जगह पहुँच के मरा था वहीं हूँ मैं
- रईस फ़रोग़



मेरे पिता की उम्र से कम थी न उस की उम्र
वो गिर रहा था और मैं हँसता खड़ा रहा
- उर्मिलेश



मैं अपने बाप के सीने से फूल चुनता हूँ
सो जब भी साँस थमी बाग़ में टहल आया
- हम्माद नियाज़ी



पिता पर बेहतरीन शायरी | मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए
मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग
अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए
- शकील जमाली



ये सोच के माँ बाप की ख़िदमत में लगा हूँ
इस पेड़ का साया मिरे बच्चों को मिलेगा
- मुनव्वर राना



वो पेड़ जिस की छाँव में कटी थी उम्र गाँव में
मैं चूम चूम थक गया मगर ये दिल भरा नहीं
- हम्माद नियाज़ी



वो वक़्त और थे कि बुज़ुर्गों की क़द्र थी
अब एक बूढ़ा बाप भरे घर पे बार है
- मुईन शादाब



शानों पे जिस पिता ने दिखाया उसे जहाँ
बिटिया बड़ी हुई तो ठिकाने बदल गए
- निधि गुप्ता कशिश



पिता पर बेहतरीन शायरी | साया भी उन्हीं से है, सहारा भी उन्हीं का बच्चों के लिए दर है और दीवार पिताजी
साया भी उन्हीं से है, सहारा भी उन्हीं का
बच्चों के लिए दर है और दीवार पिताजी
- सचिन शाश्वत



सुब्ह सवेरे नंगे पाँव घास पे चलना ऐसा है
जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की
- हम्माद नियाज़ी



हड्डियाँ बाप की गूदे से हुई हैं ख़ाली
कम से कम अब तो ये बेटे भी कमाने लग जाएँ
- रऊफ़ ख़ैर



हम ऐसी कुल किताबें क़ाबिल-ए-ज़ब्ती समझते हैं
कि जिन को पढ़ के लड़के बाप को ख़ब्ती समझते हैं
- अकबर इलाहाबादी



हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने
- मेराज फ़ैज़ाबादी

Post a Comment

कृपया स्पेम न करे |

Previous Post Next Post