Loading...

जाने किस किस को आज रो बैठे
थी मगर इतनी रायगा भी न थी
आज कुछ जिन्दगी से खो बैठे
तेरे दर तक पहुच के लौट आए
इश्क की आबरू डुबो बैठे
सारी दुनिया से दूर हो जाए
जो ज़रा तेरे पास हो बैठे
न गई तेरी बेरुखी न गयी
हम तेरी आरजू भी खो बैठे
'फैज़' होता रहे जो होना है
शेर लिखते रहा करो बैठे
- फैज़ अहमद फैज़
हरीफ-ए-बहार=बहार के दुश्मन, रायगा= व्यर्थ
क्या आपने इस ब्लॉग(जखीरा) को सब्सक्राइब किया है अगर नहीं तो इसे फीड या ई-मेल के द्वारा सब्सक्राइब करना न भूले |
Post a Comment