इस जहां से दूर हूँ मैं - बलजीत सिंह बेनाम

इस जहां से दूर हूँ मैं

इस जहां से दूर हूँ मैं
हाँ नशे में चूर हूँ मैं

आपने तड़पाया लेकिन
आपका मशकूर हूँ मैं

कर रहा हूँ फिर मोहब्बत
आदतन मजबूर हूँ मैं

गुफ़्तगू से ड़र रहा हूँ
क्या बहुत मग़रूर हूँ मैं

शे'र दोहा कुछ भी समझो
लुत्फ़ इक भरपूर हूँ मैं - बलजीत सिंह बेनाम


is jahaN se door hun mai

is jahaN se door hun mai
haa nashe me choor hun mai

aapne tadpaya lekin
aapka mashkoor hun mai

guftgu se dar raha hun
kya bahut magroor hun mai

sher doha kuch bhi samjho
lutf ik bharpur hun mai - Baljeet Singh Benaam
बलजीत सिंह बेनाम
इस जहां से दूर हूँ मैं - बलजीत सिंह बेनाम
सम्प्रति:संगीत अध्यापक, उपलब्धियाँ:विविध मुशायरों व सभा संगोष्ठियों में काव्य पाठ, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित, विभिन्न मंचों द्वारा सम्मानित, आकाशवाणी हिसार और रोहतक से काव्य पाठ
सम्पर्क सूत्र:103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी, हाँसी:125033
मोबाईल: 9996266210
Mail : baljeets312@gmail.com

Post a Comment

कृपया स्पेम न करे |

Previous Post Next Post