मै न अच्छा हुआ बुरा न हुआ ||
जमा करते हो क्यों रकीबो को |
एक तमाशा हुआ गिला न हुआ ||
हम कहा किस्मत आजमाने जाए |
तू ही जब खंजर-आजमा न हुआ ||
कितने शिरी है तेरे लब की रकीब |
गलोया खाके बेमज़ा न हुआ ||
है खबर गर्म उनके आने की |
आज ही घर में बोरिया न हुआ ||
क्या वो नमरूद की खुदाई थी |
बंदगी में मेरा भला न हुआ ||
जान दी, दी हुई उसी की थी |
हक़ तो ये है की हक़ अदा न हुआ ||
जख्म गर दब गया, लहू न थमा |
काम गर रुक गया रवा न हुआ ||
राहजनी है के दिलस्तानी की |
लेके दिल, दिलिस्तान रवा न हुआ ||
कुछ तो पढ़िए के लोग कहते है |
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ ||
मायने
मिन्नत-कशे-दवा=दवा को दर्द ने स्वीकार न किया, खंजर-आजमा=तुने ही खंजर को काट न अजमाया, शिरी=मधुर, रकीब=प्रतिद्वंदी, नरूद=एक बादशाह जो स्वयं को खुदा कहता था
मिर्ज़ा ग़ालिब के लेखो से खुद को अपडेट रखने के लिए क्या आपने ब्लॉग को सब्सक्राइब किया अगर नहीं तो इसे फीड या ई-मेल के जरिये सब्सक्राइब कीजिये |
Post a Comment