Loading...

वो गिरफ्तार हुआ मेरे असर में खुद ही
तुम तो बस हाथ हिलाते हो, गुजार जाते हो
शहर आ जाते है वहशत के असर में खुद ही
हम तो अब भी है उसी तन्हा-रवि के कायल
दोस्त बन जाते है कुछ लोग सफ़र में खुद ही
हर तसव्वुर को बदन देने में मसरूफ हू मै
ख्वाब जागे है मेरे दस्ते-हुनर में खुद ही
क्यों चले आए हो जलता हुआ सामान लिए
हम तो रहते है मिया मोम के घर में खुद ही
- नोमान शौक
क्या आपने इस ब्लॉग(जखीरा) को सब्सक्राइब किया है अगर नहीं तो इसे फीड या ई-मेल के द्वारा सब्सक्राइब करना न भूले |
Post a Comment